पाटियाला: घने कोहरे के कारण टकरा गईं 3 गाड़ियाँ….

आपको बता दें कि यह मामला पटियाला के ढेरेड़ी जट टोल प्लाजा पर हुआ है और इस हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है.

पंजाब में बढ़ते कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आज ताजा मामला सामने आया है पटियाला से जहां
कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसके साथ ही कुछ गाड़ियों पर ट्रक चढ़कर डिवाइडर पर भी चढ़ गए. फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है.


आपको बता दें कि यह मामला पटियाला के ढेरेड़ी जट टोल प्लाजा पर हुआ है और इस हादसे का कारण सुबह घना कोहरा बताया जा रहा है. पंजाब में शुक्रवार की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इसी कोहरे के दौरान पटियाला के ढेरी जट्ट टोल प्लाजा पर एक ट्रक समेत तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हालांकि, इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. आज भी मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में कोहरे का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

admin

More From Author

Gurugram :- माता-पिता को काेई जानकारी नहीं ,दीपक रात भर सहता रहा दर्द,अगले दिन पहुंचा अस्पताल और हुई मौत…….

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 116 साल की उम्र में निधन। जानिए यह जापानी महिला इतने लंबे समय तक कैसे जीवित रही……