असम के गुवाहाटी में HMPV का दूसरा केस मिला है। गुवाहाटी में एक 75 साल का महिला में मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है जो इस सीजन में असम में ऐसा दूसरा मामला है। महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है स्वास्थ्य सुविधा के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे महिला के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है।
अस्पताल में भर्ती’
अस्पताल के एक अधिकारी ने आगे मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘महिला को कुछ दिन पहले हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और नियमित जांच के दौरान HMPV संक्रमण का पता चला।’
क्या है HMPV वायरस के लक्षण?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कई सांस संबंधी वायरसों में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत महीनों के दौरान। वायरस का संक्रमण आमतौर पर ज्यादा गंभीर नहीं देखा गया और ऐसे अधिकतर मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं।