मोगा पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और झपटमारी किए गए एक मोबाइल फोन समेत दो नाबालिगों को किया काबू

मोगा 16 फरवरी -चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अजय गांधी द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत, डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह की अगुवाई में काम कर रही थाना कोटईसे खां की पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब मोबाइल फोन झपटने वाले दो नाबालिग आरोपियों को काबू किया गया। उनके पास से झपटमार कर छीना गया मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिलें, जो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं, बरामद की गईं।

डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तोतल वाली गली, कोटईसे खां में एक राहगीर से झपटमार कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। इस संबंध में 17 जनवरी को धारा 304 के तहत थाना कोटईसे खां में मामला दर्ज किया गया था।ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता से आज नाबालिग अपराधी और उसके साथी को पकड़कर, उनके पास से मोटरसाइकिल और झपटमार कर छीना गया

मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान, उनके द्वारा पहले चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।इन्हें माननीय अदालत में पेश कर उनका रिमांड लेकर आगे और पूछताछ की जाएगी।

admin

More From Author

सरकार ने हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसको बक्शा नहीं जाएगा : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

शहीद स्मारक में 63 मीटर ऊंचे मेमोरियल टॉवर के टॉप पर हाईस्पीड लिफ्ट से महज 25 सेकेंड में पहुंचे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज, निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *