उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की ली बैठक ।

यमुनानगर, 18 फरवरी- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-2 पर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देश अनुसार पुलिस कर्मियों व खनन विभाग की टीम आपसी समन्वय करके चैकिंग कार्य करें और जो भी वाहन अवैध गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मौका पर सीज करके विभागीय व पुलिस कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी ढंग से जो अवैध खनन किया जा रहा है उसको रोकने के लिए कमेटी बनाई जाएं और जिला में जहां-जहां से अवैध खनन की गाडिय़ां निकलती है उन पुलिस के द्वारा बनाए नाकों पर जांच रखे ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके और जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उन पर एफआईआर की जाए। इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पर उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि जिला में 16 नए नाकों की स्थापना की जाएगी और अलग-अलग विभाग के कर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी। पंचायत की जमीनों पर किए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।





उपायुक्त ने बताया कि उनके अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में यदि कोई अवैध गतिविधि करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग व खनन विभाग को दे और कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में जितने स्क्रीनिंग प्लांट लगे हुए है उनकी जांच की जाए कि उनकी वैधता कब तक है। उन्होंने परमिट कैंसल करने और डिस्मेंटल किए जाने वाले प्लांटस पर प्रभावशाली तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीएसपी कंवलजीत, पर्यावरण विभाग के आरओ वरिन्द्र पूनिया, खनन विभाग से एमओ विनय शर्मा, इंस्पेक्टर अमन, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

admin

More From Author

साढ़े तीन सौ एकड़ में बनने वाले सरस्वती सरोवर की खुदाई के कार्य का हुआ शुभारंभ।

फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में 14 वर्षीय नाबालिक बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला कर उतारा मौत के घाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *