लघु नाटिका से बताया सफाई का महत्व, रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

यमुनानगर 19 फरवरी – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम की ओर से गुरु नानक खालसा तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान में स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से सफाई का महत्व बताया। वहीं, कार्यक्रम के बाद रैली निकाल कर विद्यार्थियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लघु नाटक में विद्यार्थियों ने साफ सफाई रखने से स्वस्थ रहने, पॉलिथीन व गंदगी से होने वाले नुकसान और पर्यावरण को स्वच्छ रखने को पौधरोपण करने के लाभ बताए। वहीं, आस पास साफ सफाई रखने का भी संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भाषण देकर सभी को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। कम्पोस्ट पिट वर्कशॉप के माध्यम से रसोई वेस्ट, पार्कों व बागवानी वेस्ट से खाद तैयार करना सिखाया।

गुरु नानक खालसा तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान में लघु नाटिका से सफाई का महत्व बताती छात्राएं।

कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने रैली निकाली। रैली संस्थान से शुरू होकर जिंदल पार्क रोड, खालसा कॉलेज रोड व विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस संस्थान पर आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियों व पोस्टर से लोगों को जागरूक किया। रैली से विद्यार्थियों ने शहरवासियों को खुले में कचरा न फेंकने, घर व दुकान से सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन में डालने, पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने आदि के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर निगम द्वारा प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया ने छात्राओं द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम को दिए गए सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने सभी स्कूलों को इस प्रकार के आयोजन कर लोगों को शहर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में हर शहरवासी सहयोग दें। जैसे लोग अपने घर को साफ व सुंदर बनाए रखते है। इसी तरह शहर को भी साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने हर शहरवासी की जिम्मेवारी है। कार्यक्रम के दौरान आईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल व शशी गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

admin

More From Author

फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में 14 वर्षीय नाबालिक बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला कर उतारा मौत के घाट।

Haryana.:- सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ थामा भाजपा का दामन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *