दिव्य नगर योजना के तहत शहर के तीन मुख्य मार्गाें का होना है सौंदर्यीकरण

यमुनानगर 20 फरवरी – दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम द्वारा सात करोड़ 19 लाख की लागत से शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण किया जाना है। इस योजना के तहत शहर के गोविंदपुरी रोड पर मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक के बीच फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाने का कार्य पूरा हो गया है। इससे पहले जिमखाना क्लब रोड पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई गई थी। दोनों मार्ग अब फैंसी डेकोरेटिव लाइट से जगमग होने लगे है। जल्द ही निगम द्वारा वर्कशॉप रोड पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। इन मार्गाें से उतारी गई स्ट्रीट लाइट अन्य स्थानों पर लगाई जाएगी। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत शहर की तीन मुख्य सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिमखाना क्लब रोड व गोविंदपुरी मार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। दोनों मार्गाें पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिमखाना क्लब रोड पर फुटपाथ बनाने,पेड़ पौधों की बाउंड्री बनाने और टाइल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसके बाद वर्कशॉप रोड का सौंदर्यीकरण होगा। इस मार्ग से भी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को उतारकर नई फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। ये लाइटें बहुत आकर्षक व डिजाइनदार है। मार्गाें का सुंदरीकरण होने से हमारा शहर और आकर्षक और सुंदर बनेगा। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने आमजन से अपील की कि शहर को साफ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। निगम द्वारा रखवाए गए गमलों, स्ट्रीट लाइट व अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। निगम द्वारा करवाए गए कार्याें व सामान का रखरखाव करें और अपने शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें।

7.19 करोड़ रुपये से होगा तीनों मार्गों का सौंदर्यीकरण –

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत तीनों मार्गों के सौंदर्यीकरण पर सात करोड़ 19 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोविंदपुरी रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है। निगम की ओर से तीनों मार्गों पर फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी। पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ बनेंगे। फुटपाथ पर जगह-जगह वाहन पार्किंग व राहगीरों के बैठने को बेंच व रेड स्टोन लगाए जाएंगे। सड़क किनारे जो पेड़ पौधे लगे है, उनकी सुरक्षा के लिए गोलाई में बाउंड्री की जाएगी।

admin

More From Author

गांव कलियाणा में डंपर के नीचे आने से 26 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की हुई मौत

“मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए मुबारकबाद देता हूं” – अनिल विज