जींद, 23 फरवरी
जींद के राजपुरा गांव में एक विधवा महिला की आंखों पर पट्टी बांधकर उसकी सास और ननद ने उसे पीटा। गले में रस्सी डालकर मारने की कोशिश की। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सास, ननद समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजपुरा भैण गांव की रजनी ने बताया कि उसके पति जसबरी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी एक 5 साल की बेटी है। 19 फरवरी को वह अपनी ससुराल राजपुरा गई थी। 21-22 फरवरी की रात को उसकी ननद रेखा, सास कृष्णा, परिवार के लुदाना निवासी राममेहर और नवदीप ने सलाह कर के उसे पकड़ लिया और उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया। गले में रस्सी डाल दी और उसे मारने की कोशिश की।
साथ ही लोहे की रोड़, लाठी डंडो के साथ उसके साथ मारपीट की। किसी तरह उनसे छुड़वाने की कोशिश की और घर से बाहर भागने लगी तो उसे बुरी तरह से पीटा। वह गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध होकर गिर पड़ी। आसपास के पड़ोसियों ने उसे उठाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। परिवार के लोगों का कहना है कि रजनी के पति की मौत हो चुकी है।
वह रजनी को रखना नहीं चाहते। रजनी की बेटी को भी उससे छीनना चाहते हैं। परिवार से ही चाची ने बताया कि रजनी के पति के हिस्से काफी जमीन आती है और इस जमीन पर नियमानुसार रजनी और उसकी बेटी का हक है लेकिन परिवार के लोग उसे हड़पना चाहते हैं। इसलिए उसे मारना चाहते हैं।



