निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन- डीसी पार्थ गुप्ता

यमुनानगर, 24 फरवरी- उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। उन्होंने बताया कि जिले में निकाय चुनाव की तैयारी काफी बेहतर चल रही हैं और चुनाव आयोग की तरफ से मिलने वाले दिशा-निर्देशों को तय समय में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम जगाधरी-यमुनानगर चुनाव के लिए 348 पोलिंग बूथों के लिए तथा रादौर नगर पालिका चुनाव के लिए 14 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई।
इसके उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने तैयारियों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी से ईवीएम मशीन के बैलेट पेपर, पोलिंग पार्टियों के लिए किट की तैयारी तथा अन्य जानकारियां ली।
इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी सोनू राम, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईओ विनय गुलाटी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, एसडीएम रादौर के प्रतिनिधि, नायब तहसीलदार (चुनाव) गुलशन कुमार मौजूद रहे।

admin

More From Author

भाजपा ने कमल के फूल निशान पर प्रधान पद के लिए स्वर्ण कौर और 32 वार्डों से प्रत्याशी खड़े किए हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

बिजली चोरी करने के मामले में हरियाणा के गांव शहरों से आगे