कैथल-असंध मार्ग पर बड़ा हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से कई यात्री घायल

कैथल से असंध जा रही कैथल डिपो की हरियाणा रोडवेज एक बस सोमवार को तितरम थाना क्षेत्र के गांव किछना के पास अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 65 यात्रियों में से 8 से 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पलटते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही तितरम थाना प्रभारी व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क का तंग होना बताया जा रहा है, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के उपचार की निगरानी की जा रही है।

admin

More From Author

नरवाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक रेहड़ी चालक की मौत

भाजपा ने कमल के फूल निशान पर प्रधान पद के लिए स्वर्ण कौर और 32 वार्डों से प्रत्याशी खड़े किए हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज