थाना पडाव में दर्ज महिला के कान पर झपटा मारकर सोना बाली छिनने की कोशिश करने के मामले में 26 फरवरी 2025 को थाना पडाव पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन सेठ निवासी न्यु माडल कालोनी हंडेसरा जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 26 फरवरी 2025 को थाना पडाव अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 फरवरी 2025 को सब्जी मण्डी अम्बाला छावनी से आरोपी ने उसके कान पर झपटा मारकर सोना बाली छिनने की कोशिश की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार किया है।
थाना पडाव में दर्ज झपटा मारकर सोना बाली छिनने की कोशिश करने के मामले आरोपी गिरफ्तार।
You May Also Like
Posted in
अम्बाला
मेयर ने किया चांदपुर फ्लाईओवर के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण
Posted by
Ambala Dastak



