राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में मिला था शव

कस्बा सांपला समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे सूटकेस में मिला शव एनएसयूआई की कार्यकर्ता थी, जोकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी।

कांग्रेस विधायक ने हत्या की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की है। पुलिस का कहना की युवती की पहचान हो गई है और उनके परिजनों को बुलाया गया है। पुलिस ने यह भी संदेह जताया है कि हो सकता है कि युवती के साथ रेप भी किया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार करीब बारह बजे लोगों ने सड़क किनारे एक सूटकेस को पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना सांपला पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोल कर देखा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। सूटकेस में करीब 20 साल की एक युवती का शव था।

पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद शव की पहचान कांग्रेस कार्यकता के रूप में हुई है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का कहना है कि युवती कांग्रेस कार्यकता रही है और लोकसभा व विधानसभा में सक्रिय रही थी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रही थी।

विधायक बीबी ने कहा कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा। जांच के लिए तीन टीम गठित की है।

admin

More From Author

सीसीटीवी से मिला लापता बुजुर्ग महिला का सुराग, गांव के तालाब में मिला था शव

पेपर लीक मामले में सख्त कार्रवाई, 4 सरकारी और 1 प्राइवेट स्कूल के निरीक्षक निलंबित- नायब सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *