थाना मुलाना क्षेत्र से अवैध हथियार देसी पिस्टल व जिन्दा रौन्द सहित दो आरोपी गिरफ्तार

थाना मुलाना क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में 01 मार्च 2025 को सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल ने उप0 निरीक्षक जरनैल सिहँ नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी हरमन सिहँ निवासी गाँव कलरी जागीर थाना ईन्द्री जिला करनाल को देसी पिस्टल व जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार किया। पुछताछ के दौरान आरोपी हरमन सिहँ ने बतलाया कि यह अवैध हथियार व रौन्द उसने राजर्बमन निवासी गांव धाना खण्डी थाना देहात सहारनपुर उतर प्रदेश से खरीदा है। पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी राजर्बमन को भी गिरफ्तार किया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी राजर्बमन का 01 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया व आरोपी हरमन सिहँ को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरास्त में भेज दिया हैै।
       01 मार्च 2025 को सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी थाना मुलाना क्षेत्र बुडिया से होली बस स्टैंड जाने वाली सडक पर अवैध हथियार लेकर खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घंटना को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र बुडिया से होली बस स्टैंड जाने वाली सडक पर अवैध हथियार लेकर खड़े संदिग्ध आरोपी को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे देसी पिस्टल व जिन्दा रौन्द बरामद किया। आरोपी की पहचान हरमन सिहँ निवासी गाँव कलरी जागीर थाना ईन्द्री जिला करनाल के रूप में जिसे उपरोक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज किया गया।   

admin

More From Author

बजट सत्र के लिए हमारी पार्टी और सरकार तैयार, हमारे पास बताने के लिए बहुत कुछ, मगर विपक्ष के पास पूछने के लिए कोई मुद्दा नहीं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

जलेबी पुल पर हादसा, बाइक चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *