जलेबी पुल पर हादसा, बाइक चालक की मौत

शाहाबाद। नलवी रोड स्थित जलेबी पुल पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन का पहिया व्यक्ति के सिर के ऊपर से निकल गया। मृतक की पहचान झांसा माजरी निवासी गुरचरण सिंह के रूप में हुई।

पुलिस को दी शिकायत में कलसानी गांव निवासी जसबीर सिंह ने कहा है कि वह अपनी बाइक पर सूरजमुखी का बीज लेने के लिए शाहाबाद आ रहा था। जब वह सुबह सात बजे जलेबी पुल शाहाबाद पहुंचा तभी उसी समय एक वाहन ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक सड़क पर जा गिरा। भीड़ एकत्रित होती देख अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचित किया और घायल को सरकारी अस्पताल शाहाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

admin

More From Author

थाना मुलाना क्षेत्र से अवैध हथियार देसी पिस्टल व जिन्दा रौन्द सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सिंगल यूज प्लास्टिक से होता है पर्यावरण प्रदषित-एसडीएम शाश्वत सांगवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *