सिंगल यूज प्लास्टिक से होता है पर्यावरण प्रदषित-एसडीएम शाश्वत सांगवान।

नारायणगढ़,एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से जहां पर्यावरण प्रदषित होता है वहीं कई अन्य प्रकार की समस्याएं भी खड़ी होती है। ये प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होते है, क्योंकि ये आसानी से नष्ट नहीं होते है और प्रदूषण को बढावा देते है।
     सिंगल यूज प्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक है। सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसाइकल करना मुश्किल होता है, जिससे कचरा बढता है। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूट के बैग प्रयोग में लाये जाए। अगर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पोलोथीन का प्रयोग न करें तो इससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी।
   एसडीएम शाश्वत सांगवान ने नगरपालिका, पी.डबल्यू. डी. विभाग की टीम के साथ नारायणगढ़-हुसैनी रोड़ स्थित क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नगरपालिका की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान कर जुर्माना भी किया गया।
       इस दौरान एसडीएम द्वारा दुकानों के पास सडक़ किनारे कुड़े/कचरे में आग लगी पाये जाने पर दुकानदारों व अन्य लोगों को जागरूक किया कि वे कूड़े कचरे में आग न लगाये इससे भी पर्यावरण प्रदषण होता है। उन्होने कहा कि जो कोई भी आग लगाता पाया जाएगा उस पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सडक़ किनारे सामान रख कर किये गये अतिक्रमण पर मौके पर मौजूद पीडबल्यूडी विभाग के एसडीओं तथा नगरपालिका टीम को निर्देश दिये कि सडक़ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं अन्य लोगों को नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये।
                नगरपालिका टीम में शामिल लिपिक सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि दो लोगों के चालान कर साढ़े पांच हजार रूपये जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते पाये जाने पर गत दिवस भी 6 लोगों के चालान किये गये थे।
फोटो-1 एसडीएम शाश्वत सांगवान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे में लोगों जानकारी देते हुए व नगरपालिका टीम चालान कर जुर्माना करते हुए।

admin

More From Author

जलेबी पुल पर हादसा, बाइक चालक की मौत

बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा – विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *