IND vs AUS: विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार Champions Trophy के फाइनल में

Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। 9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। भारत की ओर से विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के 84 रन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। विराट कोहली मुकाबले के हीरो रहे।

9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। हालांकि, वह अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा

कूपर का नहीं खुला खाता

कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही और डेब्यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली का खाता नहीं खुला। भारतीय टीम की सबसे बड़ी हेडेक ट्रेविस हेड ने भी बड़ी पारी नहीं खेली। हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 29, जोस इंग्लिस ने 11 और ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा की झोली में 2-2 विकेट आए। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या नाम भी 1-1 विकेट रहा।

admin

More From Author

बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा – विज

हरियाणा में अफसरों की चूड़ी टाइट करने में लगे CM सैनी, शाहबाद के सरपंचों की शिकायत के बाद BDPO सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *