यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग-डीसी पार्थ गुप्ता

यमुनानगर, 5 मार्च- डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 8 वाहन सीज किए गए तथा 56 वाहनों के चालान कर 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में किसी भी रूप से अवैध खनन को रोकने के लिए दृढ़संकल्प है और जिला प्रशासन इस दिशा में उल्लेखनीय कदम उठा रहा है।
  उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 5 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 3,28,100 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 4 वाहनों को अवैध खनिज के परिवहन में सलिंप्त पाये जाने पर नियमानुसार सीज किया गया और आरटीए विभाग द्वारा 13 वाहनों का चालान कर 17 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 2 वाहनों को सीज किया गया और 7 वाहनों का चालान कर 8 लाख 55 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

admin

More From Author

लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बयान जायज नहीं है – विज

थाना साहा क्षेत्र से अवैध कमानीदार चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *