लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बयान जायज नहीं है – विज

चंडीगढ़, 5 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा , परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) दिया है, अब पंजाब से भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहें है, इसलिए पंजाब सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”। इसी प्रकार, श्री विज ने कहा कि “कांग्रेस में लंबे समय से घमासान मचा है इसीलिए अभी तक वह अपने नेता का चयन नहीं कर पाए और वैसे भी राहुल गांधी का चैप्टर क्लोज हो गया है”। इसी तरह, श्री विज ने दिल्ली में कैग रिपोर्ट पर कहा कि “कैग की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर कार्रवाई भी की जाएगी”।
विज आज एक बार फिर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर हल्ला बोलते हुए मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

“कांग्रेस के घमासान को थामने के लिए शायद केंद्रीय नेता बैठक कर रहे हैं” – विज

पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी आज कांग्रेस हरियाणा के लिए दिल्ली में बैठक कर रहे है, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री अनिल विज ने कहा कि “यह कांग्रेस के घर का मामला है और कांग्रेस के घर में लंबे समय से घमासान मचा हुआ है और अब तक विधायक दल के नेता का चयन भी नहीं हो पाया है। इसलिए उस घमासान को थामने के लिए शायद केंद्रीय नेता बैठक कर रहे हैं”।

राहुल गांधी तो रोज सुबह उठ कर सरकार को कोसने का काम करते है – विज

कांग्रेस के युवराज ने मोदी की बीजेपी सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का थोक उत्पादन करने वाली सरकार बताया, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब  में श्री विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “राहुल गाँधी तो रोज सुबह उठ कर सरकार को कोसने का काम करते है। अब वह सरकार को जितना मर्जी कोस लें, उनकी सरकार आने वाली नहीं है, और उनका चेप्टर हमेशा हमेशा के लिए क्लोज हो गया है”।

लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बयान जायज नहीं है – विज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विवादित ब्यान दिया था कि लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, विज ने इसे लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह जायज ब्यान नहीं है। श्री विज ने इस बारे में आगे के परिणाम के पूर्वानुमान को लगाते हुए कहा कि “पहले ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो, फिर उनके खाने पीने का भी इंतजाम करो, उनकी नौकरी और शिक्षा का भी इंतजाम करो। उन्होंने कहा ये बिना सोची समझी बात है इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए”।

कैग द्वारा उठाई गई बातों पर कार्रवाई करना दिल्ली सरकार का कर्म और धर्म है – विज

दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग को लेकर कैग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है, इस संबंध में श्री अनिल विज ने कहा  कि “कैग ने जो बातें उठाई हैं उन पर कार्रवाई करना जरूरी है तथा दिल्ली सरकार का यह कर्म और धर्म भी है। श्री विज ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक बेवजह हंगामा कर रहे है, वैसे भी कैग की रिपोर्ट जब भी आती है उसे गंभीरता से लिया जाता है और उस पर कार्रवाई भी होती है”।

हरियाणा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है, अब पंजाब से भी किसान एमएसपी मांग रहें है – विज

पंजाब में किसान, किसानों की गिरफ़्तारी को लेकर भगवंत मान सरकार का विरोध कर रहे है, और आज अमृतसर में किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला भी जलाया, जिस पर श्री विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि “हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) दिया है, अब पंजाब से भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहें है, इसलिए पंजाब सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”।

admin

More From Author

हरियाणा में अफसरों की चूड़ी टाइट करने में लगे CM सैनी, शाहबाद के सरपंचों की शिकायत के बाद BDPO सस्पेंड

यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग-डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *