पंचकूला में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान

हरियाणा के पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत मोरनी के बालदवाला गांव के पास वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश (IAF Plane Crash) हो गया। विमान के गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे पायलट की जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है और विमान के टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वायुसेना का विमान जगुआर फाइटर अंबाला वायुसेना हवाईअड्डे से नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान पर निकला था। इसी समय सिस्टम में खराबी के कारण मोरनी पहाड़ियों के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की सूझ-बूझ रही कि वह विमान को शहरी क्षेत्र से दूर ले गया अन्यथा बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
वहीं, पंचकूला जिले के रायपुररानी के एसएचओ ने फोन पर बताया कि भारतीय वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके (मोरनी पहाड़ियों के पास) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन विमान जलकर खाक हो गया है। जारी वीडियो में विमान के बिखरे अवशेष भी देखे जा सकते हैं।

कैसे हुआ हादसा
दरअसल, विमान अंबाला से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। जैसे ही विमान पंचकूला के पास पहुंचा उसी दौरान सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट विमान को शहरी क्षेत्र से दूर जंगलों की ओर ले गया और खुद पैराशूट द्वारा अपनी जान बचाई, जिसके बाद विमान जंगल में क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, पुलिस और वायुसेना घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जुट गई है।
ग्रामीणों ने पुलिस की दी जानकारी
जैसी ही स्थानीय लोगों को फाइटर जेट के गिरने का पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे और पायलट को जंगलों में जाकर निकालने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तत्काल पायलट को खोजा और उसे झाड़ियों से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पायलट को राहत पहुंचाई और घटना को लेकर जांच शुरू की।

admin

More From Author

हरियाणा के हांसी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, पुलिस ने घेरा तो किया अटैक; मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *