थानाक्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में जमीन के विवाद में पैमाइश करने पुलिस के साथ पहुंची राजस्व टीम के सामने किसान ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाकर किसान को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
चिकित्सकों के मुताबिक, किसान 90 प्रतिशत जला है। स्वजन ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान के विपक्ष में आए राजस्व न्यायालय के फैसले का अनुपालन के लिए पैमाइश कराने का दावा किया है।
क्या है मामला?
चिलकाना थानाक्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय वेदप्रकाश पुत्र जुगलकिशार के खेत घर के पास ही हैं। यहीं वेदप्रकाश के खेत से सटी गांव के जैन मंदिर की जमीन है। इस जमीन में करीब पौन बीघा की कमी होने के चलते वेदप्रकाश और जैन मंदिर प्रबंध समिति के बीच एएसडीएम न्यायालय में धारा-24 का वाद चल रहा था।
इस वाद का फैसला जैन मंदिर प्रबंध समिति के पक्ष में आया। इसके चलते शनिवार को दोपहर करीब दो बजे एसडीएम सदर अंकुर वर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीम पुलिस के साथ पैमाइश कराकर कब्जा परिवर्तन के लिए पहुंची थी। इस दौरान वेदप्रकाश की टीम से तीखी नोक-झोंक हुई।
किसान ने अपने ऊपर डाल लिया डीजल
टीम ने जब निशानदेही कर जमीन की डोलबंदी का काम शुरू किया तो वेदप्रकाश अपने ऊपर खेत पर रखे ट्यूबवेल के इंजन का डीजल डालकर पहुंच गया। इससे पहले मौके पर मौजूद अधिकारी या पुलिस कुछ समझ पाती वेदप्रकाश ने खुद को आग लगा ली। आग की ऊंची लपटें देख अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने कंबल-बोरी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। किसी तरह आग बुझाने के बाद एसओ कपिल देव अपनी गाड़ी से वेदप्रकाश को लेकर पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां वेदप्रकाश को आइसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर राठी के मुताबिक, किसान 90 प्रतिशत जल चुका है।सूचना पाकर नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मेडिकल कालेज पहुंचे।
यहां वेदप्रकाश के भाई लाजपत व अन्य स्वजन ने प्रशासन पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया। उधर, इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में राजस्व टीम पुलिस के साथ पैमाइश के लिए गई थी।
इसी दौरान कथित रूप से अतिक्रमण करने वाले विपक्षिगण में से एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। आग पर काबू पा तत्काल उसे उपचार दिलाया गया। वहीं, नकुड़ से भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने पैमाइश को गलत और जल्दबाजी बताते हुए कहा कि इसमें समझौते का प्रयास चल रहा था।