थाना पडाव में दर्ज दो अवैध देसी पिस्तौल व जिन्दा रौंद मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

थाना पडाव में दर्ज दो अवैध देसी पिस्तौल व जिन्दा रौंद के मामले में 10 मार्च 2025 को सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व मंे कार्यवाही करते हुए एक अन्य आरोपी सोनू कुमार निवासी गांँव बिशनगपुर थाना राजा पाकर जिला बैशाली बिहार वर्तमान पता हाजीपुर नजदीक चाईला चैक थाना सदर हाजीपुर जिला बैशाली बिहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बतलाया था कि उन्होने यह अवैध हथियार सोनू कुमार से खरीदे थे।
16 अक्तूबर 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपियों के पास अवैध हथियार है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। आरोपी थाना पडाव क्षेत्र दुखेडी मोड जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे अवैध हथियार लिए खडे हैं। यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो उन्हें अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पडाव क्षेत्र दुखेडी मोड जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे खडे संदिग्ध युवकों को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उनसे दो अवैध देसी पिस्तौल व जिन्दा रौंद बरामद किए थे। आरोपियो की पहचान मनिन्द्र सिहँ निवासी गांँव बडौला थाना सदर अम्बाला व यादविन्द्र निवासी गांँव रोड जागीर थाना जुलका जिला पटियाला के रूप में हुई जिन्हें गिरफ्तार कर थाना पडाव में मामला दर्ज कर सीआईए-1 के पुलिस दल ने कार्यवाही की थी।

admin

More From Author

यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग- डीसी पार्थ गुप्ता

प्रदेश में अधिकतर नगर निकाय की सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है – विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *