हरियाणा को मिलेंगे 27 नए जिला अध्यक्ष, BJP कल करेगी घोषणा

प्रदेश में कांग्रेस भले ही पिछले 10 वर्षों से अपना संगठन नहीं बन पाई हो, लेकिन भाजपा सोमवार को फिर से प्रदेश में 27 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा सुबह 10 बजे तक करेगी. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा संगठन को प्राथमिकता देकर आगामी चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है. बता दें कि प्रदेश में 22 जिले हैं. भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से पांच जिले और बनाए हैं. कुल मिलाकर भाजपा राज्य में 27 जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी.

करनाल में पूर्व विधानसभा से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुक्त की शुरुआत करनाल से हुई है. चाहे वह लोकसभा चुनाव की बात की जाए चाहे विधानसभा या बीते दिनों नगर निकाय के चुनाव में जिस तरह से भाजपा का प्रदर्शन रहा है, उसके सामने कांग्रेस जीरो नजर आई है. दिल्ली के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस को जीरो पर आउट किया है.


ज्ञाप चंद गुप्ता ने कहा भाजपा जिला प्रधान के लिए कई लोगों ने आवेदन किए हैं. कल सुबह 10 बजे तक जिला प्रधान की घोषणा हो जाएगी, जिनमें करनाल से कुल 15 नाम है शामिल हैं. असंध, घरौंडा, इंद्री से भी जिला प्रधान के लिए आवेदन उनके पास पहुंचे हैं. तीन महिलाओं का नाम भी भाजपा जिला प्रधान के लिए आया है और देश नेतृत्व को सभी नाम की सूची भेज दी जाएगी और कल सुबह तक जिला प्रधानों की घोषणा हो जाएगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने रविवार को अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जिसमें गौतम बुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. अभिषेक लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और वह सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के काफी करीबी है. जिला अध्यक्ष बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि मुझे जिस तरह से जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए शीश नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं और मैं अभी से अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वह 2027 की तैयारी में जुट जाए. उन्होंने कहा कि वह सब को साथ लेकर चलेंगे और भाजपा का संगठन है, उसका और ज्यादा विस्तार किया जाएगा और वह पार्टी द्वारा दिए जा रहे कार्यों को निभाएंगे और हर कार्यकर्ता के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.


वहीं नोएडा महानगर अध्यक्ष की भी घोषणा की गई. इस दौरान महेश चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने नोएडा का महानगर अध्यक्ष बनाया है.

admin

More From Author

चार एकड़ में एनसीडीसी बनाने का कार्य प्रगति पर, दूसरे फेज में बनेगी मुख्य बिल्डिंग : अनिल विज

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *