अनाज मण्ड़ी नारायणगढ़ में खुली अटल किसान मजूदर कैंटीन, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी द्वारा किया गया शुभारम्भ ।

अनाज मण्ड़ी नारायणगढ़ में आज अटल किसान मजूदर कैंटीन खोली गई है जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी द्वारा किया गया। यह कैंटीन हरियाणा राज्य कृषि विपण मण्डल के सहयोग से खोली गई है।
        इस कैंटीन में 10 रूपये में शुद्ध खाना मिलेगा। कैंटीन का संचालन महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 15 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। डॉ. पवन सैनी ने कैंटीन का संचालन करने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा तैयार किये गये खाने को चख कर भी देखा और उसकी सराहना की।
         पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने अटल किसान मजूदर कैंटीन के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि इससे मण्डी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों, मजदूरों तथा आढतियों सहित अन्य लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि सीजन के दौरान जब किसान अपनी उपज बेचने मण्डी में आते है तो कई बार मण्डी में काफी देर तक रूकना पड़ता है ऐसे में उनके सामने खाने की समस्या आ जाती है, यह कैंटीन खुलने से उन्हें मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन मिल पाएगा और मण्डी से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।


          डॉ. पवन सैनी ने कहा कि लाडवा में तो उन्होने पहले ही इस प्रकार की कैंटीन खुलवाई हुई है जिसका लाभ वहां के किसानों, मजदूरों तथा आढतियों के अलावा अन्य लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व मजदूरों के लिए लगातार काम कर रही है।
             मार्किट कमेटी के सचिव अखिलेश शर्मा ने बताया कि इस कैंटीन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मार्किट कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। कैंटीन के खुलने से किसानों, आढतियों, मजदूरों तथा अन्य लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अटल किसान मजूदर कैंटीन सुचारू रूप से चले इसके लिए मार्किट कमेटी द्वारा सुविधाएं तथा व्यवस्थाएं की गई है। उन्होने कहा कि सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कैंटीन में खाना मिलेगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप को मार्केट कमेटी की ओर से प्रति थाली 15 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।
  कैंटीन में खाना खाने के लिए व्यक्ति को पहले 10 रूपये देकर टोकन लेना होगा। कैंटीन के लिए किचन का सामान, फर्नीचर सहित अन्य सामान मार्किट कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। 
               हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गुलशन कुमार ने बताया कि अटल किसान मजदूर कैंटीन का संचालन संगम और सवेरा कलस्टर से जुड़ी सेल्फ हेल्प ग्रुप की 6 महिला सदस्य सीमा, कमलेश, आंचल, मिथलेश, रानी तथा पूजा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  कैंटीन का संचालन करने वाली महिलाओं ने पहले इन्स्टीयूट ऑफ होटल मैजमैंट भम्बोली (यमुनानगर) से एक सप्ताह की ट्रेनिग दिलवाई गई है।
बॉक्स-अटल कैंटीन में खाना तैयार करने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य सीमा, कमलेश, आंचल, मिथलेश, रानी तथा पूजा ने खुशी व्यक्त करते हुए सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन खुलने से उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहेगा कि कैंटीन में खाना पूरी तरह से शुद्ध तरीके से तैयार हो स्वादिष्ट हो, जो एक बार इस कैंटीन का खाना खा ले वह बार-बार यहां खाना खाने आए। उन्होंने अटल किसान मजूदर कैंटीन खोलने पर सीएम नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।
आढती एसोसिएशन के प्रधान योगेन्द्र मोहन शर्मा ने अटल कैंटीन खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम सराहनीय है। कैंटीन खुलने से किसानों, मजदूरों सहित मण्डी में आने वाले सभी लोगों को फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।
     इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पंकज सैनी, मारकण्डा मण्डल प्रधान धर्मवीर चाणसौली, राकेश बिंदल, आढती एसोसिएशन के प्रधान योगेन्द्र मोहन शर्मा, आढती मदन चानना, ओपी चानना, देवेन्द्र सैनी, अश्वनी अग्रवाल, संदीप चौधरी, हरपाल सिंह, राजीव सैनी तथा भाजपा पदाधिकारी नीटू खानपुर, रामबीर प्रजापत, पम्मी जटवाड, पार्षद जशन ढींगरा, सुपरवाइजर जसबीर सिंह सहित आढती व अन्य लोग मौजूद रहे।

admin

More From Author

पिल्लूखेड़ा तहसील में 4 हजार की रिश्वत लेते ऑपरेटर रंगे हाथ काबू

‘‘कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार खर्चों की बात कर रहे हैं, इसलिए आप बता दो कि किस चीज में खर्च कम किया जाए’’- विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *