जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गांव सारन में किया रात्रि ठहराव सुनी समस्याएं

सरस्वती नगर/यमुनानगर, 21 मार्च- जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपमंडल जगाधरी के गांव सारन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराया। 
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शहीद हैड कांस्टेबल पवन कुमार के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में शहीद पवन कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सारन, जिला यमुनानगर (हरियाणा) में वर्ष-1979 से 1988 तक शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने बताया कि कर्मी का भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 2 अप्रैल 1992 को कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ था तथा 4 दिसंबर 2017 को 54वीं वाहिनी, भालुकपोंग (असम) में कैंप सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मनरेगा स्कीम के 90 जॉब कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि देसराज डेरा गुर्जर गांव सारन निवासी ने पीने के पानी की टूंटी की सप्लाई की समस्या रखी। इसी प्रकार ऋषि पाल ने गली का निर्माण व नाजायज कब्जा हटवाने की मांग रखी। नरेश पाल ने बिजली के बिल में नाम सही करवाने की मांग रखी। राम कुमार ने बिजली के बिल कम कराने बारे मांग रखी। तेजपाल ने बिजली के बिल मेंं पिता का नाम ठीक करवाने की मांग रखी। दलिप कुमार राणा ने लोहे के बिजली पोल बदलवाने बारे मांग रखी। सोमनाथ ने बिजली का मीटर लगवाने की समस्या रखी। सुखदेव सिंह ने डेरे में बिजली पहुंचाने की मांग रखी। राकेश कुमार ने ट्रांसफार्मर की ब्लेड व तारें ठीक करवाने की मांग रखी। जरनैलो देवी ने कच्चे मकान को पक्का करवाने की मांग रखी। सुखविंदर सिंह ने न्यू ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग रखी। बेबी और गीता देवी ने हरिजन बस्ती में पानी के पाइप लाइन डलवाने की मांग रखी। सतपाल ने जमीन पर नाजायज कब्जा छुड़वाने बारे मांग रखी। लक्ष्मण दास ने बिजली के मीटर से संबंधित समस्या की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कृष्णा देवी ने दीन दयाल योजना के तहत गरीब परिवार के मृत व्यक्ति के बाद लाभ लेने बारे में मांग रखी। बलजिंदर कौर ने मकान की मरम्मत के बारे मांग रखी। परमजीत कौर ने पोती के पालन पोषण के लिए सरकारी योजना का लाभ लेने बारे मांग रखी। उपायुक्त ने कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया एवं अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किए जाने के बारे में आश्वस्त किया।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, सीईओ जिला परिषद विरेन्द्र सिंह ढुल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीएसपी राजेश कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्यामलाल शर्मा, सारन गांव की सरपंच कुमारी मधु बाला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

admin

More From Author

‘‘कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार खर्चों की बात कर रहे हैं, इसलिए आप बता दो कि किस चीज में खर्च कम किया जाए’’- विज

स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 6343 सिटीजन फीडबैक के साथ प्रदेश में नंबर वन नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *