हांसी में SDM से बहस करना पड़ा भारी, युवक पर पुलिस ने लगाया तगड़ा जुर्माना; पढ़ें पूरा मामला

हांसी में वीरवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम राजेश खोथ की एक युवक के साथ बहस हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने युवक का गलत व्यवहार और नो पार्किंग का 7,500 रुपये का चालान कर दिया।
दरअसल एसडीएम वीरवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। जैसे ही एसडीएम हांसी के भगत सिंह रोड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोड के बीच खड़ी है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन रही थी।
एसडीएम ने भेजी फोटो, तुरंत हुई कार्रवाई
एसडीएम ने गाड़ी की फोटो खींचकर ट्रैफिक इंचार्ज के पास भेज दी। गाड़ी का मालिक मौके पर आया और एसडीएम से गाड़ी की फोटो खींचने का कारण पूछने लगा। इस दौरान एसडीएम और युवक की काफी बहस हो गई। एसडीएम राजेश खोथ गुस्से में आ गए। उन्होंने मौके पर ट्रैफिक पुलिस को बुलाया।

ट्रैफिक पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। जानकारी के मुताबिक युवक हांसी के नजदीक भीम नगर का रहने वाला है और वह किसी काम से हांसी आया था। गाड़ी चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी की वजह से कोई जाम नहीं लग रहा था, वह सामान लेने के लिए मोबाइल की दुकान पर रुका था।
पुलिस ने डिजी लॉकर में गाड़ी के कागजात मान्य नहीं करते हुए काटा चालान

वह एसडीएम को नहीं पहचानता था और इसलिए उसने एसडीएम से फोटो खींचने का कारण पूछा। पुलिसकर्मियों ने डिजी लॉकर में गाड़ी के कागजात मान्य नहीं करते हुए हजारों रुपये का चालान काट दिया। एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि चार महीने से वह शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं, लेकिन अब चालान का समय आ गया है।
रोजाना शहर में सफाई अभियान, जाम से मुक्ति, बेसहारा पशुओं की समस्या व स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यदि कोई इन अभियानों में बाधा बनेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
क्या कहते हैं एसडीएम
हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि हम इतने महीनों से दुकानदारों से हाथ जोड़-जोड़ कर अतिक्रमण न करने की अपील कर रहे हैं। जिसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर कोई रोड के बीचोबीच गाड़ी खड़ी करेगा तो व्यवस्था बिगड़ जाएगी। गाड़ी चालक का चालान पुलिसकर्मियों ने किया है उनकी ड्यूटी है। मिस बिहेव के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना।

admin

More From Author

स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 6343 सिटीजन फीडबैक के साथ प्रदेश में नंबर वन नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *