सराय काले खा से अजमेर शरीफ जाने के लिए ऑनलाइन रोडवेज बस बुक कराना एक महिला को भारी पड़ गया।
ठगों ने खुद को रोडवेजकर्मी बताकर एक एप डाउनलोड करवाया। फिर महिला के खाते से 2.97 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नवंबर में हुई थी वारदात
फरीदाबाद सेक्टर-28 निवासी वीना सूरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह नवंबर 2024 में अजमेर शरीफ जाना चाहती थी।
वह नौ नवंबर 2024 को सराय काले खां से अजमेर शरीफ जाने के लिए बस की टिकट बुक करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर रही थीं।
बातचीत में ठग ने बताया खुद को रोडवेज कर्मचारी
गूगल पर मिले नंबर पर कॉल करने पर रिसीव करने वाले ने खुद को रोडवेज कर्मचारी बताया और सीट बुक कराने के लिए एक एप डाउनलोड कराया।
शक होने पर महिला ने कॉल काट दी और स्वयं बस अड्डा जाकर टिकट बुक कराकर यात्रा पर चली गई। यात्रा में व्यस्त होने के कारण मोबाइल पर आए मैसेज को नहीं देख सकी।
जब देखे मैसेज हैरान रह गई महिला
14 नवंबर 2024 को जब महिला ने अपने मोबाइल पर पैसे कटने के संदेश देखा तो हैरान रह गई। उनके अकाउंट से कुल 2.97 लाख रुपये कट गए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच करके अब केस दर्ज कर लिया है। ठगों की तलाश की जा रही है।



