ससुराल से ईदी में नहीं मिले किशमिश और बादाम, गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

हरियाणा (Haryana Crime) के पानीपत (Panipat Crime) जिले के मोहाली गांव में बुधवार सुबह विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। ईदी में ससुराल से किशमिश-बादाम न मिलने पर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया है।
2024 में हुई थी शादी
विवाहिता के स्वजन ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी। जींद शहर निवासी सीमा ने बताया कि सबसे छोटी बेटी 21 वर्षीय शबनम की शादी सात जनवरी 2024 को गांव मोहाली निवासी साहिल के साथ की थी।
शादी के बाद साहिल लगातार दहेज मांगता आ रहा था। वह 500-500 रुपये भी उनसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराता था। घर में आटा खत्म होने पर भी वे मायके से रुपये भेजते थे, लेकिन उसकी मांग खत्म नहीं हो रही थी।

बुधवार सुबह शबनम का फोन आया था, बेटी ने बताया कि पति मारपीट कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे आ रहे है, चिंता न करो। कुछ देर बाद ही जेठानी ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी पूरी हो गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था। पूरा परिवार घर से गायब था।

रोते बिलखते परिजन।
बादाम व किशमिश-बादाम न देने पर प्रताड़ित किया
मौसी रजिया ने बताया कि इसी महीने बेटे साहिल की शादी है। शादी का कार्ड देने व शबनम की ईदी देने के लिए पिता यामिन गए थे। शबनम की जेठानी ने उसे ताने दिए। उन्होंने किशमिश व बादाम कम देने पर प्रताड़ित किया। इसकी सूचना भी शबनम ने फोन कर उन्हें दी थी।
रजिया ने बताया कि शादी में किसी कारण से वे बाइक नहीं दे पाए थे, इसलिए उसने बाइक का दबाव बनाया। छह महीने बाद उन्होंने बाइक दी, जिसकी किस्त भी उन्हें भरनी पड़ रही है।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने का लगा आरोप
जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो शबनम का शव फंदे पर लटका हुआ था, उसके पैर जमीन से सटे हुए थे। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। जिससे उन्हें आशंका हुई कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाया है।

admin

More From Author

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, यहां देखें पूरी लिस्ट

अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध- डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *