अम्बाला 31 मार्च: एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वृद्धा आश्रम अम्बाला छावनी के वृद्ध जनों की आंखें टैस्ट करवाकर उन्हें चश्में दिए गए। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव बलजीत सिंह वालिया ने बताया कि नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में डॉक्टर अनु यादव द्वारा वृद्ध आश्रम अम्बाला के वासियों का चेकअप किया गया और उनकी हिदायतों के अनुसार वृद्ध जनों को दवाइयां और चश्में दिए गए तथा जिनका ऑपरेशन होना चाहिए उनका ऑपरेशन भी नागरिक अस्पताल अंबाला शहर से करवाया जाएगा तथा इसके बारे में जिला रेडक्रॉस सोसायटी को भी सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम के मनमोहन ंिसंह, पवन कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, गज्जन सिंह, सुमन लता को नजर के चश्मे दिए गए तथा राजरानी, ज्ञानचंद व अन्य दो लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया। फाउंडेशन द्वारा चेकअप करने वाले डॉक्टर व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बलजीत सिंह वालिया, रोहित जैन, आशीष चुग, शम्मी महरोल, गगनदीप सिंह वालिया हरप्रकाश पांडे तथा महिला शक्ति की ओर से वृंदा वालिया, मधु, कृष्णा सोढ़ी तथा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आजीवन सदस्य कुलजीत कौर, रितिका देवी आदि मौजूद रहे।
You May Also Like
Posted in
अपराध
डिजीटल अरैस्ट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
Posted by
Ambala Dastak
Posted in
हरियाणा
जिला स्तरीय समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन
Posted by
Ambala Dastak
More From Author
अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध- डीसी पार्थ गुप्ता



