पीएम आगमन की तैयारियों को गंभीरता से ले अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- आयुष सिन्हा

यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व शहर का विशेष रूप से सौंदर्यीकरण किया जाना है। विभिन्न जिलों व राज्यों से शहर आने वाले सभी मार्ग चकाचक हो। जो मार्ग क्षतिग्रस्त है, उन्हें तुरंत ठीक कराएं। डिवाइडर दुरुस्त कर उन्हें पेंट कर चमकाए। सड़क किनारे समतल कर बर्म ठीक कराएं। सभी चौकों पर जेब्रा क्रॉसिंग व सड़क सुरक्षा संबंधित अन्य मानक पूरे किए जाए। पेड़ों की ट्रिमिंग कर छह फुट तक सफेद पेंट कर उन्हें सुंदर रूप दें। सड़कों के डिवाइडर पर लगे ग्रिल व पुराने स्ट्रीट लाइट पोल पर पेंट कर चमकाया जाए। इन सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें। 14 अप्रैल तक शनिवार व रविवार को भी अधिकारी फील्ड में रहकर व्यवस्थाएं पूरी कराएं। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने नगर निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। निगम आयुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।गौरतलब है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर तेजली खेल परिसर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर का विशेष रूप से सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारियों शुरू कर दी है। शहर की सड़कों की सफाई, डिवाइडर पेंट करने के कार्य शुरू कर दिए गए है। निगम आयुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि जगाधरी बस स्टैंड से अग्रसेन चौक और अग्रसेन चौक से छछरौली तक जगाधरी पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर डिवाइडर टूटा हुआ है। ग्रिल टूट चुकी है। कई स्थानों से सड़क क्षतिग्रस्त है।

अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते निगम आयुक्त आयुष सिन्हा

इसके अलावा शहर से जुड़े उनके राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो भी खामियां है, उन्हें 14 अप्रैल से पहले दुरुस्त करें। डिवाइडर, उनकी ग्रिल को पेंट कराए। सड़कों पर कैट आई, जेब्रा क्रॉसिंग व सड़क सुरक्षा संबंधित सभी मानक पूरे करें। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके अंतर्गत आई सड़कों की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारियों को तेजली रोड, लाल द्वारा मार्ग, रेलवे रोड, गोविंदपुरी मार्ग, वर्कशॉप रोड व अन्य मार्गाें की सड़कों को दुरुस्त करने, डिवाइडर पेंट करने, सड़क बर्म, पेड़ों की शाखाओं की ट्रिमिंग करने, सभी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, तिरंगा लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिवाइडर पर लगे पुराने स्ट्रीट लाइट पोल पर एल्यूमीनियम पेंट कराएं। ट्री गार्ड की पेंटिंग व पेड़ पौधों की ट्रिमिंग कराए। इसी तरह सभी सफाई अधिकारियों को सभी मार्गाें और उनके किनारों की अच्छे ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए। खुले में पड़े कचरे को साफ करने, व्यावसायिक क्षेत्रों में रात के समय डोर टू डोर कचरा उठान करने, बेसहारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी 14 अप्रैल तक गंभीरता से इस कार्य को करें। तब तक किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को कोई अवकाश नहीं मिलेगा। यदि किसी की भी लापरवाही सामने आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, एटीपी आशीष, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, दीपक सुखीजा, राजेश कुमार, सीएसआई सुनील दत्त, सीएसआई हरजीत सिंह, शशि गुप्ता आदि मौजूद रहें।

admin

More From Author

हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों ने सीखे प्रशासन के गुर, दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू

निगम सदन की पहली साधारण बैठक , शहर के विकास, सफाई व स्वच्छता पर होगी चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *