हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों ने सीखे प्रशासन के गुर, दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू

पंचकूला, 1अप्रैल
Haryana Assembly : पंचकूला के सेक्टर-25 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के डिविजनल प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को विधानसभा के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण के चार सत्र रहे। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की पहल पर यह प्रशिक्षण शुरू हुआ है।

अधिकारियों और प्रभारियों के कार्यों पर भी डाला प्रकाश
कार्यक्रम की शुरुआत में विधानसभा के सचिव डॉ. सतीश कुमार ने उद्घाटन वक्तव्य प्रस्तुत किया। पहले सत्र में संस्थान के पूर्व प्राचार्य राम शरण ने कार्यालय प्रक्रियाओं के मैनुअल के मुख्य प्रावधानों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने शाखा अधिकारियों और प्रभारियों के कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

दूसरे सत्र में संस्थान के फैकल्टी मेंबर पवन शर्मा ने नोटिंग ड्राफ्टिंग की अनिवार्यताओं में संचार कौशल की जानकारी दी गई। इस दौरान नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग के माध्यम से तथ्यों की प्रस्तुति पर जोर दिया गया। तीसरा और चौथा सत्र हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव एवं हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा ने लिया। इस दौरान उन्होंने नेतृत्व और टीम निर्माण के टिप्स दिए और प्रशासन में नैतिकता का विषय भी लिया।

र्क्लकों का प्रशिक्षण 7 से 9 अप्रैल तक होगा
चौथे सत्र में हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम 2016 की विस्तार से जानकारी दी गई। इस सत्र के दौरान करणीय और अकरणीय कार्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह प्रशिक्षण 9 अप्रैल तक रहेगा। 2 अप्रैल को भी प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की ट्रेनिंग रहेगी।

विधानसभा के रिपोर्टर और पर्सनल स्टाफ की ट्रेनिंग 2 से 4 अप्रैल तक रहेगी। 3 से 5 अप्रैल तक मिसलेनियस स्टाफ की ट्रेनिंग होगी। सहायकों का प्रशिक्षण 5 से 8 अप्रैल तक चलेगा। र्क्लकों का प्रशिक्षण 7 से 9 अप्रैल तक होगा।

admin

More From Author

हरियाणा के इस जिले में शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, इतने घंटे में खाते में आ जाएंगे पैसे

पीएम आगमन की तैयारियों को गंभीरता से ले अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- आयुष सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *