6 माह में 6300 Km लंबाई वाली सड़कों की होगी रिपेयरिंग, PWD विभाग ने मरम्मत के लिए बनाई विशेष योजना

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने खास योजना बनाई है। अगले 6 महीनों में इस पर विशेष कार्रवाई होगी। प्रदेश की सड़कों के जाल को सदृढ़ किया जाएगा, ताकि आमजन के लिए बेहतर और सुगम सफर हो सके। बुधवार को चंडीगढ़ में गंगवा ने कहा कि 6300 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य 6 माह में पूरा करने का एक्शन प्लान बनाया है।

उन्होंने कहा कि ये काम विशेष टेंडर के जरिए पूरे किए जाएंगे। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा की थी कि आगामी 6 महीने के अंदर-अंदर सभी सड़कों की आवश्यता अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर लाने के लिए खास योजना तैयार की जाएं।

उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है, विभाग के प्रयास है कि जनता को बेहतर और उच्च क्वालिटी की सड़के मिले। विभाग के अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए है कि क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में कहा कि इसे लेकर भी तैयारियां पूरी हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए जा चुके है।

दो एजेंडों को हरी झंडी
पब्लिक हेल्थ विभाग के लिए हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा व महिपाल सिंह ढांडा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 3 एजेंडे रखे गए। ब्लीचिंग पाउडर, पॉली एल्युमिनीयम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन परचेजिंग को लेकर प्रक्रिया में शामिल हुई कंपनियों से कमेटी ने बातचीत की। इस दौरान पॉली एल्युमिनीयम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन के 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत किए गए।

admin

More From Author

हरियाणा में शिक्षकों का इंतजार खत्म! जल्द मिलेगा प्रमोशन, शिक्षा मंत्री बोले- इसी महीने अलॉट कर देंगे स्कूल,

सेक्टर-5 धरना स्थल पर लोगों ने किया प्रदर्शन, 182 वर्षों से रह रहे निवासियों ने CM से मांगा मालिकाना हक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *