सेक्टर-5 धरना स्थल पर लोगों ने किया प्रदर्शन, 182 वर्षों से रह रहे निवासियों ने CM से मांगा मालिकाना हक

सेक्टर-5 धरना स्थल पर मालिकाना हक जागृति मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीएम नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा कि वह हर ओर से निराश होकर उनके पास आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. अंबाला कैंट के तोपखाना परेड, दूधला मंडी, गुलाब मंडी और हिम्मतपुरा के निवासी 182 वर्षों से वहां रह रहे हैं. 1843 में जब अंबाला छावनी बसी थी, तब ब्रिटिश सरकार ने सेना के लिए इन लोगों को सब्जियां उगाने के लिए जमीन लीज पर दी थी, लेकिन 1975 में कैंटोनमेंट बोर्ड ने उनकी लीज खत्म कर दी, जिससे वह अचानक अवैध कब्जाधारी कहलाने लगे.

admin

More From Author

6 माह में 6300 Km लंबाई वाली सड़कों की होगी रिपेयरिंग, PWD विभाग ने मरम्मत के लिए बनाई विशेष योजना

सेवा समिति द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में प्रमाण पत्र किए गए वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *