सेक्टर-5 धरना स्थल पर मालिकाना हक जागृति मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीएम नायब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा कि वह हर ओर से निराश होकर उनके पास आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. अंबाला कैंट के तोपखाना परेड, दूधला मंडी, गुलाब मंडी और हिम्मतपुरा के निवासी 182 वर्षों से वहां रह रहे हैं. 1843 में जब अंबाला छावनी बसी थी, तब ब्रिटिश सरकार ने सेना के लिए इन लोगों को सब्जियां उगाने के लिए जमीन लीज पर दी थी, लेकिन 1975 में कैंटोनमेंट बोर्ड ने उनकी लीज खत्म कर दी, जिससे वह अचानक अवैध कब्जाधारी कहलाने लगे.
You May Also Like
Posted in
अपराध
डिजीटल अरैस्ट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
Posted by
Ambala Dastak
Posted in
हरियाणा
जिला स्तरीय समग्र शिक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन
Posted by
Ambala Dastak



