सेवा समिति द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में प्रमाण पत्र किए गए वितरित

सेवा समिति सर्राफा बाजार अम्बाला शहर द्वारा संचालित महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र श्री रघुनाथ मंदिर  में चलाए जा रहे सिलाई सेंटर की मार्च 2025 की परीक्षा में पास हुए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा समिति के प्रधान हरि कृष्ण शर्मा ने की। आज नये सत्र का विधिवत रिबन काट कर उद्घाटन भी किया गया जिसमें  20 नये बच्चों ने प्रवेश लिया। कार्यक्रम का आरम्भ श्री हनुमान चालीसा पाठ व कीर्तन से किया गया। कीर्तन पाठ की शुरुआत महामंत्री रामलाल व महिला मंडल अध्यक्ष वीना राय व मंत्री विजय वढेरा के द्वारा की गई। श्री हनुमान चालीसा पाठ श्रीमती सुलोचना शर्मा व श्रीमती सत्या शर्मा सामुहिक रूप से करवाया गया। इस अवसर पर प्रधान हरि कृष्ण शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय करवाया व 25 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा प्रधान हरि कृष्ण शर्मा ने हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत् 2082 नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मंगलकामनाएं दी। नये दाखिल हुए बच्चों को बधाई व आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे रोड स्थित नया प्याऊ तैयार हो गया है। कूलर, पानी की टंकी मोटर व आर ओ आदि सब कार्य पूर्ण हो गये हैं शीघ्र ही उद्घाटन कर जनकल्याण अर्थ शुरू कर दिया जाएगा।इस अवसर पर प्रधान हरि कृष्ण शर्मा उपाध्यक्ष जयपाल शर्मा व कृष्ण कुमार वशिष्ट राम लाल महामंत्री कमलेश शर्मा महासचिव राकेश जैन उपमंत्री  सुशील सैनी  सतपाल सनातन धर्म पूजा समिति के प्रधान व महिला मंडल की प्रधान वीना राय महामंत्री श्रीमती विजय वढेरा सुनील नारायण उपप्रधान व श्रीमती सुभाष रानी शर्मा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मास्टर जयपाल शर्मा व महासचिव रामलाल ने उपस्थित जनसमूह का बहुत बहुत धन्यवाद किया। अंत में आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

admin

More From Author

सेक्टर-5 धरना स्थल पर लोगों ने किया प्रदर्शन, 182 वर्षों से रह रहे निवासियों ने CM से मांगा मालिकाना हक

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना से सैकड़ों परिवारों को मिल रही मदद- डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *