दो दिन में बनकर तैयार होगी वर्कशॉप व रेलवे मार्ग की सड़कें – आयुष सिन्हा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर नगर निगम द्वारा वर्कशॉप रोड व रेलवे रोड का नवीनीकरण किया जा रहा है। दोनों मार्गाें की सड़क बिटुमिन से तैयार की जा रही है। दोनों मार्गाें के बीच शहीद भगत सिंह चौक है। जिसके आसपास की सड़क को मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से बनाया जाएगा। इस तकनीक से बनाई सड़क आम सड़क की तुलना में अधिक समय चलती है। इस पर जलभराव का भी असर नहीं होता। चौक घुमावदार होने से यहां वाहनों के पहियों का घर्षण अधिक होता है। इसलिए शहीद भगत सिंह चौक के गोलाई क्षेत्र को इस तकनीक से बनाया जाएगा। दो दिन के भीतर चौक के आसपास की सड़क, रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने वीरवार को निर्माणाधीन सड़क व चौक की सड़क का जायजा लेकर दी। उन्होंने कार्यकारी अभियंता विकास धीमान को जल्द से जल्द कार्य को निपटाने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने दो दिन के भीतर यह कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक बड़े-बड़े शहरों में इस्तेमाल की जाती है। इसकी लाइफ भी अच्छी होती है और सड़क पर गड्ढे भी नहीं बनते हैं। अभी तक इसका प्रयोग पुलों पर किया जाता था। क्योंकि पुलों पर वाहन चालक रुक-रुककर चलते हैं, इससे सड़क जल्दी खराब होती है। पुलों पर चढ़ते व उतरते समय जलभराव होने से सड़कें जल्दी-जल्दी खराब होती हैं। शहर में इस तकनीक द्वारा पुराना रादौर रोड की सड़क का भी निर्माण हो चुका है। मास्टिक एस्फाल्ट लेयर में छोटे-छोटे दाने होते है जो इस सड़क को टूटने नहीं देते। वहीं इसकी लेयर अन्य सड़कों की अपेक्षा भी मोटी होती है। मास्टिक एस्फाल्ट लेयर की सड़क बनाने में स्टोन चिप्स, प्लास्टिक, क्रशर, गद्देदार परत सहित अन्य सामान का प्रयोग होता है। इससे सड़क कई साल चलती है। हालांकि इसकी लागत आम सड़क के मुकाबले अधिक रहती है, लेकिन यदि लाइफ की बात करें तो कम से कम आठ से दस साल तक सड़क खराब नहीं होती। यूंकि चौक पर सड़क घुमावदार होती है। चौक पर वाहन घूमते समय सड़क पर टायरों का घर्षण अधिक होता है, इसलिए चौक की सड़क को मास्टिक एस्फाल्ट लेयर से बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि चौक व मार्गाें पर दिन में वाहनों की व्यस्तता अधिक होने के कारण रात के समय सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वर्कशॉप रोड बस स्टैंड यमुनानगर से शहीद भगत सिंह चौक तक दोनों साइड और रेलवे रोड शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक दोनों साइड बनाई जा रही है। 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। दो दिन में बाकी सड़क व चौक की सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सड़क व चौक का नवीनीकरण होने से हजारों शहरवासियों का लाभ होगा।

admin

More From Author

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर 14 अप्रैल सोमवार को रहेगा ट्रैफिक प्रभावित- पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल

हरियाणा में किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर, इन दो कंपनियों ने शुरू की गेहूं की खरीद; 26 मंडियों में बेच सकेंगे फसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *