जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव भुसलाना में बृहस्पतिवार देर रात उस वक्त हैवानियत की हदें पार हो गई, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने जन्मदाता माता-पिता को बेरहमी से पीट डाला। रात में पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीण सफीदों के सिविल अस्पताल में लेकर आए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया।
बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे और बहू के साथ-साथ उसके ससुराल वालों की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। सदर थाना परिसर में बुजुर्गों के ऊपर हुए जुल्म की दास्तान उनके शरीर पर पड़े लील, घाव व खून के निशान साफ-साफ बयां कर रहे थे।
पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने रोते हुए बताया कि उसके दो बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद बहू की भी मौत हो गई थी। उसके बेटे की बीमारी पर आए लाखों रूपये का खर्च उन्होंनेे किया था। अपने बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश भी वे खुद कर रहे हैं। उसके बाद से उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको बंटवारे को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे उन्हे तीसरा हिस्सा देना चाहते हैं, क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। अगर कल को उसका छोटा बेटा व बड़े बेटे के बच्चे उनके साथ धोखा कर गए तो वे कहां पर जाएंगे। अपनी जिंदगी को सही से गुजारने के लिए वे एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं। इसको लेकर उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी कई बार उनके साथ झगड़ा व मारपीट कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक मां-बाप होते हुए उसे हर बार माफ कर दिया लेकिन रात को उन्होंने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी है। उसके छोटे बेटे ने अपनी पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हे डंडे-बिंडों, लात-घूसों से बेहरमी से पीटा। उन्होंने छोड़ देने की काफी मिन्नते की, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
पड़ोसियों ने बचाई जान
बचाओ-बचाओ का अधिक शोर मचा तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वे उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं, ताकि सारी जायदाद पर वे कब्जा जमा सके। रोते हुए दंपत्ति ने कहा कि भगवान ऐसी औलाद किसी को न दे और दे भी तो उसे होते ही मार दे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उसके बेटे-बहू व उनके ससुरालियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई करें कि समाज के सामने नजीर पेश हो और कल को कोई बेटा अपने माता-पिता के साथ करने की न सोचे।
थाना प्रभारी बोले…
इस मामले में सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है और जांच करके आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



