‘मैं अंतरयामी हूं, सारे कष्ट दूर कर दूंगा’, ये बोलकर महिला को लगाया लाखों का चूना; मामला जान हो जाएंगे हैरान

दो ठग सोमवार को सुबह के समय एक महिला को बातों में उलझाकर उसके हाथों से दो सोने की चूड़ियां उतरवा कर ले गए। इनकी कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। सेक्टर-20 निवासी ऊषा रानी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है।
बातों में आकर महिला ने दे दी सोने की चूड़ियां
शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल को सुबह सवा सात बजे सेक्टर-20 में सैर करते हुए कम्यूनिटी सेंटर के सामने से जा रही थी। तभी उसके पास एक करीब 35 साल का युवक आया। युवक कहने लगा कि मैं बाहर से आया हूं और अंतरयामी हूं।
उसने कहा कि तुम्हारे परिवार के सभी कष्ट दूर कर दूंगा। इस तरह की बातें करके युवक ने उसे उलझा लिया। युवक ने उसे हाथों में पहनी दोनों सोने की चूड़ियां उतारने के लिए कहा और उसने बातों में आकर युवक को चूड़ियां भी दे दी।
बाइक पर फरार हो गए ठग

इसी दौरान एक व्यक्ति भी वहां आ गया और कहने लगा, मैं तुम्हारे साथ हूं चिंता मत करो। ये दोनों चूड़ियां आपको थोड़ी देर में ही वापस मिल जाएंगी। दोनों ने उसे सीधा चलने के लिए कहा और पीछे मुड़ कर ना देखने के लिए भी कहा गया।
कुछ दूर चलने के बाद उसने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों ठग उसकी चूड़ियां लेकर बाइक पर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई बिरेंद्र सिंह को सौंप दी है।

admin

More From Author

Rahul Tripathi ने हैरतअंगेज कैच को देखकर हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का, यूजर्स ने दे डाला नया नाम – Video

कौन हैं रामपाल कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते, पढ़ें क्यों 14 साल से चल रहे थे नंगे पांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *