Rahul Tripathi ने हैरतअंगेज कैच को देखकर हर कोई रह गया हक्‍का-बक्‍का, यूजर्स ने दे डाला नया नाम – Video

राहुल त्रिपाठी ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। सीएसके के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने इकाना स्‍टेडियम पर लखनऊ के ओपनर एडेन मार्करम का जानदार कैच लपका।
दरअसल, खलील अहमद पारी का पहला ओवर कर रहे थे। उन्‍होंने आखिरी गेंद पर मार्करम को अपना शिकार बनाया, जिसका प्रमुख श्रेय राहुल को गया क्‍योंकि उन्‍होंने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्‍ठ में से एक कैच लपका।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लेग स्‍टंप पर सीधी लेंथ गेंद डाली, जिस पर मार्करम मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलने गए। गेंद मार्करम के बल्‍ले का ऊपरी किनारा लेकर कवर्स के ऊपर से गई, जहां त्रिपाठी पीछे दौड़ते हुए गए और कैच पकड़कर आगे की तरफ डाइव लगाकर खुद को रोका। राहुल इस कैच के कारण आकर्षण का केंद्र बने।

राहुल त्रिपाठी को मिला नया नाम
त्रिपाठी ने 29.6 मीटर की दूरी तय करते हुए यह कैच लपका। राहुल त्रिपाठी के अद्भुत कैच का वीडियो वायरल हो गया है। यूजर्स ने त्रिपाठी को नया नाम भी दे डाला है। कई यूजर्स ने राहुल को ‘फ्लाइंग त्रिपाठी’ का नाम दिया है।
चेन्‍नई को जीत की तलाश

राहुल त्रिपाठी के कैच ने सीएसके टीम और फैंस में जान फूंक दी। सीएसके को एमएस धोनी की कप्‍तानी में जीत की उम्‍मीद है। सीएसके मौजूदा सीजन में बेहद खराब दौर से गुजर ही है। येलो आर्मी ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से उसे केवल 1 मैच में जीत मिली जबकि लगातार पांच मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी।
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब सीएसके ने एक सीजन में लगातार पांच मैच गंवाए। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्‍थान पर काबिज है। सीएसके की टीम जीत की तलाश में जुटी हुई है।

admin

More From Author

प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाकर तीसरी बार दिया ऐतिहासिक जनादेश — मुख्यमंत्री

‘मैं अंतरयामी हूं, सारे कष्ट दूर कर दूंगा’, ये बोलकर महिला को लगाया लाखों का चूना; मामला जान हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *