ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) 19 अप्रैल को उपमण्डल नारायणगढ़ में प्रवेश करेगी और पंचकूला जाएगी-एसडीएम शाश्वत सांगवान।


  नारायणगढ़, 17 अप्रैल।              हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) 19 अप्रैल को उपमण्डल नारायणगढ़ में प्रवेश करेगी। यह साइकिल यात्रा जिला यमुनानगर से उपमण्डल नारायणगढ़ पहुंचेगी जहां पर इसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम शाश्वत सांगवान ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर यह साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) 5 अप्रैल से हिसार से शुरू हुई है जोकि प्रदेश के सभी 22 जिलों को कवर करते हुए ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दे रही है।
     नारायणगढ़ में यह साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) सढौरा जिला यमुनानगर से होते हुए मारकण्डा पुल से होकर वाया अम्बली होते हुए नारायणगढ़ पहुंचेगी यहां से यह गांव लाहा होते हुए जिला पंचकूला के कस्बा रायपुररानी पहुंचेगी। इसी प्रकार 20 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) जिला पंचकूला से शुरू होकर बरवाला होते हुए शहजादपुर  और पतरेहड़ी, कडासन होते हुए पिलखनी-अम्बाला पहुंचेगी।
             एसडीएम ने उपमण्डल के लोगों से आह्वान किया है कि वे ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर निकाली जा रही है इस साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) में बढ-चढ कर भाग लें और हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।
          उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त हरियाणा बनाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), विभिन्न एसोसिएशनों, खिलाड़ी, संस्थाएं तथा युवा वर्ग इस मुहिम का हिस्सा बने और साइक्लोथॉन में भाग लेकर जन-जन तक हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संदेश पहुंचायें।
          उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
              बीडीपीओं जोगेश कुमार ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) के मार्ग में आने वाले गांवों में ग्राम पंचायतों एवं ग्रामवासियों द्वारा उत्साह एवं जोश के साथ स्वागत किया जाएगा।

admin

More From Author

हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को बड़ी राहत, नौकरी की सुरक्षा में बाधा नहीं बनेगी पिछले साल की गई हड़ताल

शिक्षा ही महिला सशक्तिकरण की कुंजी है-डॉ. पवन सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *