दलित सेवा संस्था  द्वारा कराई गई परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित। गुरदीप राणा

यमुनानगर, 18 अप्रैल : विधानसभा रादौर के गांव रपौली के डॉ भीमराव अंबेडकर कंप्यूटर सेंटर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दलित सेवा संस्था की ओर से 6 अप्रैल को  गोलनी गांव के सरकारी स्कूल में हुई परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉ भीमराव अंबेडकर कंप्यूटर सेंटर के संचालक प्रदीप कुमार ने की। कार्यक्रम  गांव तिगरा से आए प्रदेश महासचिव दलित सेवा संस्था के गुरदीप राणा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए और अच्छे अंक लेने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि हमें डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए सिद्धांतों पर चलना चाहिए बाबा साहब ने शिक्षा को प्रथम स्थान दिया है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही अपने राष्ट्र के हित के बारे में सोच सकता है और अपने राष्ट्र को ऊपर ले जा सकता है। दलित सेवा संस्था द्वारा कराई गई परीक्षा में कौशल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया निशांत ने दूसरा स्थान तथा हैप्पी धीमान तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के आरंम्भ में अनुराधा ओर सान्वी ने सुंदर डांस कर  सभी का मन मोह लिया। अजय देवधर मीडिया प्रभारी ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर यमुनानगर बाड़ी माजरा के विजय कुमार, दलित सेवा संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार, मास्टर विनोद रपोली, रवि कुमार, श्रवण कुमार, रेनू मसाना जट्टान अनुष्का रपौली, प्रवीना, कुसुम, गगन, परमजीत, विकास आदि उपस्थित रहे।

admin

More From Author

ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन का व्यासपुर में आज पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में होगा स्वागत

कैथल में सामान लाने बाजार गई महिला की दर्दनाक मौत, सड़क पार करते वक्त गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *