कैथल में सामान लाने बाजार गई महिला की दर्दनाक मौत, सड़क पार करते वक्त गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर

सड़क हादसे में गाड़ी की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई। गांव जाखौली निवासी लव की शिकायत पर तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है।

घर का सामान लेने गई थी
शिकायत में बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह, उसका चाचा सत्यवान और मां रामरति घर का सामान लेने के लिए गांव की मुख्य सड़क पर गए थे। सामान लेने के बाद वे सड़क पार कर रहे थे। उसकी मां आगे थी और वे दोनों पीछे थे। तभी एक छोटा हाथी गाड़ी चालक ने उसकी मां को टक्कर मार दी।
सिर में लगी गंभीर चोट
टक्कर लगते ही उसकी मां सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगी। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया था। वे उसकी मां को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तितरम थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर एएसआइ रोहताश को जांच सौंप दी है।

वहीं एक दूसरे मामले में गुमथला निवासी सतपाल की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि नौ अप्रैल को डीपीएस स्कूल के पास एक कार चालक ने उसकी बेटी नसीब और पत्नी रजवंत कौर की स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसे में वे दोनों घायल हो गई थी। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल रघुबीर सिंह को सौंप दी है।

admin

More From Author

दलित सेवा संस्था  द्वारा कराई गई परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित। गुरदीप राणा

गुरुग्राम के इस फेमस इलाके में 200 दुकानों के आगे से हटाया गया अतिक्रमण, लोगों ने ली राहत की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *