प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में साइक्लोथॉन यात्रा एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम – सुमन बहमनी

यमुनानगर। प्रदेश को नशे से मुक्त करने के उद्देश्य से निकाली गई जागरूकता यात्रा ‘ साइक्लोथॉन 2.0’ शनिवार को यमुनानगर पहुंची। ‘नशा मुक्त होगा हरियाणा, ड्रग फ्री हरियाणा के बुलंद नारे के साथ यह साइकिल यात्रा हरियाणा के विभिन्न जिलों में युवाओं, सामाजिक संगठनों और प्रशासन के सहयोग से जन-जन को नशा विरोधी संदेश दे रही है। शनिवार सुबह शहर के विश्वकर्मा चौक पर यात्रा के आगमन पर नगर निगम मेयर सुमन बहमनी ने स्वयं साइकिल चलाकर इस अभियान में भाग लिया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं ने भी इस जन आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

साइक्लोथॉन यात्रा में साइकिल चलाती मेयर सुमन बहमनी व अन्य।


मेयर सुमन बहमनी ने कहा, “नशा हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का नुकसान करता है। आज जरूरत है कि हम सभी मिलकर इसे जड़ से समाप्त करें। यह साइकिल यात्रा युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही है। यमुनानगर में इस साइकिल यात्रा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर जन सहयोग मिले तो कोई भी सामाजिक बुराई खत्म की जा सकती है। यह पहल निश्चित ही हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान से जुड़ें और हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें। साइक्लोथॉन 2.0 की यह यात्रा नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुकी है। इसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना, उन्हें नशे से दूर रखना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। यात्रा के दौरान युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार सुबह दामला से शुरू होकर यात्रा ममीदी जोडियो, विश्वकर्मा चौक, बाईपास पुल से होकर महाराणा प्रताप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, संत निरंकारी भवन, प्यारा चौक, मधु चौक, अग्रसेन चौक, बूड़िया चौक, समता योग आश्रम होती हुई छछरौली की तरफ रवाना हुई। इस यात्रा में स्कूली और कॉलेज छात्रों के साथ-साथ शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर के कई स्थानों पर इस यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लोगों ने पुष्प वर्षा कर साइकिल यात्रियों का सम्मान किया।

admin

More From Author

बिजली की लाइन के नीचे गैस पाइप लाइन न हो, एसीएस की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी यह सुनिश्चित करेगी : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

हरमनदीप को मिस थीम व काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *