होल्कर ने विपरीत परिस्थितियों में समाज को दी नई दिशा – नीरू चौहान

यमुनानगर। सामाजिक समरसता मंच द्वारा लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के त्रिशताब्दी जयंती वर्ष में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी वर्कशॉप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के साथ समरसता मंच के सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की शुरुआत की। समरसता मंच की जिला महिला आयाम प्रमुख नीरू चौहान ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने जीवन में विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी समाज को एक नई दिशा प्रदान की। महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही उत्तम कदम उठाए। विधर्मी कौम को अपने साम्राज्य एवं देश के ऊपर हावी नहीं होने दिया। जिला संयोजक सामाजिक समरसता मंच के रविंद्र सैनी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई ने विधर्मियों द्वारा तोड़े गए मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया। मौके पर सामाजिक समरसता मंच के युवा प्रांत टोली सदस्य मीनू, प्रधानाचार्य विजय, अध्यापक सोहन लाल, मनदीप सैनी, रवि आदि मौजूद रहे।

admin

More From Author

अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध- डीसी पार्थ गुप्ता

आग में राख हुई फसलों के लिए किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, घटनाओं को लेकर गंभीर हैं CM नायब सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *