20 किलोमीटर लंबी लाइन छावनी की कई कालोनियों से गुजर रही थी जिसके हटने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा : ऊर्जा मंत्री अनिल विज


चंडीगढ़/अम्बाला, 20 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन को हटाने के आदेश बिजली निगम को कर दिए हैं।
विज ने बताया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी लाइन को हटाने के लिए जल्द बिजली निगम द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।



ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस लाइन के हटाने से धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड तक दर्जनों कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा क्योंकि कुछ स्थानों पर यह लाइन कालोनियों के ऊपर से गुजर रही थी जिससे उन्हें खतरा था।

इन कालोनियों से हटेगी 33 केवी बिजली की लाइन : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि 33 केवी लाइन अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल,  रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा, शिव मंदिर, सरसेहड़ी, टुंडला, टुंडली, गरनाला व नारायणगढ़ रोड, बलदेव नगर की अलग-अलग कालोनियों से होते हुए धूलकोट सब स्टेशन से हटेगी। 33केवी लाइन हटने से इन क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा।
वहीं, 33केवी लाइन का लोड अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 66 केवी सब स्टेशन पर शिफ्ट कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।

सैकड़ों पोल व अन्य उपकरण लाइन से हटेंगे

20 किमी. लंबी लाइन हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग 200 से ज्यादा लोहे व पीसीसी पोल बो हटाया जाएगा। इसके अलावा स्क्वेयर कंडक्टर व अन्य उपकरणों को भी हटाया जाएगा। लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा खाका भी तैयार कर लिया गया है।

admin

More From Author

ग्रुप सी और डी पदों की सीधी भर्ती के लिए नए नियम बनाने की तैयारी में नायब सरकार, मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी मुहर

अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध- डीसी पार्थ गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *