हथनीकुंड बैराज व हमीदा हैड पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण- कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी

यमुनानगर, 22 अप्रैल- सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने हमीदा हैड नहर पर चल रहे ब्रिज के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने हथनीकुंड बैराज पर चल रहे डायाफ्राम वाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई मंत्री ने डायाफ्राम वाल में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों और निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को मशीनरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने हर हाल में निर्धारित सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
सिंचाई मंत्री ने बताया कि हथनीकुंड बैराज हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली और राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है वही यह बाढ़ की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील है। गौरतलब है कि हथनीकुंड बैराज डाउनस्ट्रीम का डाउनस्ट्रीम खतरनाक स्तर पर खिसकने से हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था जिसके चलते सेंट्रल वाटर कमीशन ने सिंचाई विभाग को बैराज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डायाफ्राम वाल का निर्माण करने का निर्देश दिया था जिसको सिंचाई विभाग ने 146 करोड़ रुपये की लागत से निजी एजेंसी के माध्यम से पूरा करवाना था। उन्होंने बताया कि डायाफ्राम वालों का निर्माण 30 जून तक पूरा किया जाना था परंतु अभी धीमी गति से कार्य चल रहा है, विभाग के मुताबिक अभी तक केवल 15 प्रतिशत तक ही काम पूरा हो पाया है।
सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले काम पूरा करवाएं। साथ ही निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को मशीनरी एवं संसाधनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, ईआईसी आई एंड डब्ल्यूआरडी हरियाणा राकेश चौहान, सीई/वाईडब्ल्यूएसएन आई एंड डब्ल्यूआरडी नितेश जैन, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आरएस मित्तल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

admin

More From Author

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की धरती को अपनी धरती नहीं मानते, अपने आप को भारत माता का सपूत नहीं मानते और खुद को विदेशी मानते हैं : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

बीते वर्ष लक्ष्य से अधिक निगम को प्राप्त हुआ स्टाम्प ड्यूटी व किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *