जमीनी विवाद में तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर भाइयों ने की शराब पार्टी

अपने ही भाई की मौत के बाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के समय शराब पार्टी करने वाले दो छोटे और एक बड़े भाई पर मृतक की पत्नी ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी कविता की शिकायत पर राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायत में कविता ने बताया कि गांव बिंझौल निवासी उसके जेठ बलवान और देवर वीरेंद्र व राजेंद्र ने पति सुरेंद्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के लिए किया मजबूर
कविता ने बताया कि सास-ससुर ने जमीन दी थी। उस पर अपना घर दोबारा बना रहे थे तो देवर-जेठ बनाने नहीं दे रहे थे। रोजाना झगड़ा करते थे। जब पुलिस को झगड़े की शिकायत दी तो देवर-जेठ ने पति को धमकी दी कि अगर शिकायत वापस नहीं लिया तो झूठे केस मे फंसाएंगे। पति को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद उसके पति ने दो अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे गांव बिंझौल में गोशाला के पास रेलवे लाइन पर लेट आत्महत्या कर ली। पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि देवर-जेठ ने श्मशान में दाह संस्कार के वक्त उसके पति की जलती चिता की वीडियो बनाई और शराब पीकर जश्न मनाया। तेरहवीं के अगले दिन ही उसके घर आकर उससे झगड़ा किया।

admin

More From Author

30 दिन बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन; देखकर निकलें

अम्बाला छावनी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला जोकि मेरे काम करने की ताकत है, मेरे सिर पर किसी और का नहीं सिर्फ जनता का हाथ है : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *