सबके सहयोग से बनेगा शहर नंबर वन : मेयर सुमन बहमनी

यमुनानगर। नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि शहरवासी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पूर्ण सहयोग करें। स्वच्छ शहर, सुंदर समाज की कल्पना तभी साकार होगी जब हम सब मिलकर इसे अपनी जिम्मेदारी मानेंगे। शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने सभी शहरवासियों से अपील की है।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम अपनी तरफ से लगातार स्वच्छता के लिए प्रयासरत है। प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की देखरेख में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में नागरिकों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे इन प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अगर हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर होगा, तो उसकी सराहना हर जगह होगी और इसका श्रेय यमुनानगर-जगाधरी की जागरूक जनता को मिलेगा। मेयर ने लोगों से अपील की कि वे खुले में कूड़ा न फैलाएं और कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे नगर निगम द्वारा डोर टू डोर भेजे जा रहे टिप्परों में ही डालें। उन्होंने यह भी बताया कि कई बाजारों और रिहायशी इलाकों में दुकानदार व स्थानीय लोग खुले में कचरा फेंक देते हैं, जिससे नालियां जाम हो जाती हैं और बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है। मेयर बहमनी ने कहा कि यह न केवल स्वच्छता की दृष्टि से हानिकारक है, बल्कि इससे कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न कॉलोनियों में खाली प्लाट में कूड़ा फेंका जा रहा है, जो चिंता का विषय है। जिन लोगों के पास खाली प्लॉट हैं, यदि वहां कचरा डाला गया तो नगर निगम द्वारा उन्हें नोटिस भेजे जाएंगे। साथ ही मैं कॉलोनी वासियों से भी अपील करती हूं कि वे इस पर निगरानी रखें और अपने इलाके को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। हम सबको यह शहर एक परिवार की तरह मानते हुए इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी लेनी होगी। सबके सहयोग से ही यमुनानगर-जगाधरी शहर को देश में नंबर वन बनाया जा सकता है।

admin

More From Author

निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे बेसहारा गोवंश की फोटो, पकड़ेगी निगम की टीम – आयुष सिन्हा

पोते ने दादा को कुल्हाड़ी से काटा, जमीन विवाद के बाद शख्स ने उठाया खौफनाक कदम; गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *