समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी पार्थ गुप्ता

यमुनानगर, 28 अप्रैल- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं को मौके पर ही निपटान करने का भरसक प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर आधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अब बदलाव किया गया है। अब ये शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। पूर्व की भांति जिला व उपमंडल दोनों स्तरों पर शिविर का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर जिला सचिवालय के सभागार में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर बिलासपुर, छछरौली व रादौर में स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है। समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ यह शिविर आज गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में 6 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें कश्मीर कॉलोनी निवासी तेजिन्द्र कुमार ने बिजली बोर्ड के खंबे प्लाट से उठवाने बारे शिकायत रखी, खेड़ा बाजार जगाधरी निवासी पुनीत गोयल ने सीवरेज का मेन हॉल बदलने की समस्या रखी, मटका चौक जगाधरी निवासी किरण सिंह ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायत रखी, कैम्प वीनानगर निवासी सरोज बाला ने बिजली का बिल कम करवाने की शिकायत रखी, यमुनानगर निवासी अनिल वर्मा ने अपनी गुमशुदा लडक़ी की  पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने बारे समस्या रखी। इसी प्रकार शिवपुरी निवासी सन्नी ने कचरा कारखाना हटवाने बारे समस्या रखी।
इस अवसर पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, एएसपी सृष्टिï गुप्ता, डीआरओ तरूण सहोता,सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

admin

More From Author

सफाई में की ढिलाई तो होगी कार्रवाई – मेयर सुमन बहमनी

यह समय देश की एकता दिखाने का है, हर भारतवासी को खड़े होकर यह कहना चाहिए कि “नरेंद्र मोदी हम आपके साथ है, आप लड़ाई करो हम आपके साथ है” : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *