अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, खराब लाइट ठीक करने में लाएं तेजी – सुमन बहमनी

यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को कन्हैया साहिब चौक निगम कार्यालय में वार्ड 16 से 22 तक के पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों, स्वच्छता अभियानों और नागरिक सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना रहा। बैठक में मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों व अधूरे निर्माण कार्याें को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें। खराब लाइटों को ठीक करने में तेजी लाए। नालों के सफाई कार्य पार्षदों की देखरेख में हो। सभी अधिकारी व पार्षद मिलकर शहर के विकास कार्यों में तीव्रता लाए।
बैठक में मेयर सुमन बहमनी ने पार्षदों व अधिकारियों के साथ वार्ड 16 से 22 में चल रहे विकास कार्यों, लंबित पड़े कार्यों, नालों की सफाई, पार्कों के सौंदर्यीकरण, विशेष सफाई अभियान, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था समेत विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में आगामी मानसून को देखते हुए नालों की समय रहते सफाई पर जोर दिया गया। इसके लिए सभी सफाई निरीक्षकों व पार्षदों को वार्ड वाइस जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि हर क्षेत्र में कार्य की निगरानी हो सके। मेयर बहमनी ने निर्देश दिए कि अधिकारी सार्वजनिक पार्कों की सफाई, घास कटाई, पौधारोपण, ओपन जिम, बच्चों के खेलने के उपकरणों की मरम्मत कराए। निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में दोपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान में तेजी लाकर हर कॉलोनी व हर मोहल्ले में अधिक गंदगी वाले स्थानों की सफाई कराई जाए। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को एक नए स्तर तक पहुंचाना है। अभियंता शाखा के अधिकारियों से मेयर ने वार्ड 16 से 22 में किए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट मांगी। लंबित सिविल वर्क, अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाइट शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदला जाए, ताकि नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। शिकायत आने के 24 घंटे के भीतर लाइट ठीक कराई जाए। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं व आवश्यकताओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मेयर बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों की तरफ से आने वाली हर समस्या को गंभीरता से लें। समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें। पार्षद और अधिकारी आपस में तालमेल मिलाकर शहर के विकास में तीव्रता, बेहतर सफाई व्यवस्था व शहर को सुंदर बनाने का कार्य करें। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि सेवा ही संकल्प की भावना के साथ नगर निगम कार्य कर रहा है और हर वार्ड में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। मौके पर निगम अभियंता दीपक सुखीजा, पार्षद संदीप धीमान, दीक्षित कुमार, उज्जवल बनयाल, हरजीत आनंद, विक्रम राणा, मंजीत कौर, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, बिट्टू, सतबीर, कृष्ण, सुमित लाठर आदि मौजूद रहें।

admin

More From Author

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल एवं अंबाला के सांसद वरूण चौधरी ने यमुनानगर के विकास को गति देने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

समाधान शिविर का हुआ आयोजन, लोगो की सुनी समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *