समाधान शिविर का हुआ आयोजन, लोगो की सुनी समस्याएं

अतिरिक्त उपायुक्त डा0 ब्रहमजीत सिंह ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी लोगो की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें तय समय सीमा मे जल्द निपटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाधान शिविर लगाने का उदेश्य लोगो की समस्याओं का एक जगह पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है इसी को ध्यान मे रखते हुए सभी अधिकारी कार्य करें।
समाधान शिविर मे इस मौके पर लोगो द्वारा कुल 6 शिकायतें रखी गई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान कर दिया गया तथा अन्य 3 शिकायतों का एडीसी द्वारा जल्द निपटान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी, पीएम आवास योजना, परिवार पहचान पत्र से संबंधी व अन्य शामिल है। गौरतलब है कि डीसी के निर्देशानुसार समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से दोपहर 12 बजें तक आयोजित किए जा रहें है।
इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी विरेंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग से एसडीओ कर्ण सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति गैरसरकारी सदस्य साहब सिंह मोहडी, नगर निगम से शेरसिंह के साथ- साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

admin

More From Author

अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, खराब लाइट ठीक करने में लाएं तेजी – सुमन बहमनी

जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार, SYL पर आए फैसले को बनाएगी आधार; CM नायब ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *