नीट परीक्षा को लेकर यमुनानगर में सभी तैयारियां पूरी, जिला में बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र,

यमुनानगर, 3 मई -अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में 4 मई को नीट परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट  परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यमुनानगर, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल व्यासपुर, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल कॉलोनी यमुनानगर है। इन केंद्रों पर 1586 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित करवाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने समय पालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहले से उपलब्ध हों। बैठक का उद्देश्य नीट परीक्षा के दिन जिला में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना और अभ्यर्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा दिलवाना है। इसके अलावा पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए गए ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकें। 
इस मौके पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी कवलजीत सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय व्यासपुर,यमुनानगर के इंचार्ज प्रिंसिपल मनीष सेमवाल,डयूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरिटेंडेंट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

admin

More From Author

पुलिस विभाग की दुर्गा शक्ति वूमैन नारायणगढ़ एवं सेफ सीटी टीम टू नारायणगढ़ (अम्बाला) द्वारा पी. एम. श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शहजादपुर माजरा में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के मध्यनजर किया गया  जागरूक।

लावारिस पशुओं को पकड़ने का निगम का अभियान जारी, 11 गोवंश पकड़ पहुंचाए गौशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *