डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट सेवा शुरू की- शैक्षणिक और सांस्कृतिक सामग्री की आसान और सस्ती डाक सुविधा

यमुनानगर, 4 मई-अम्बाला मंडल डाकघर के प्रवर अधीक्षक विजय चौहान ने बताया कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय (डाक विभाग) ने 1 मई 2025 से एक नई डाक सेवा ज्ञान पोस्ट का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि यह सेवा छात्रों, शिक्षण संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस सेवा के अंतर्गत पुस्तकें एवं शिक्षण सामग्री कम दरों पर भेजी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से उन पुस्तकों के लिए है जो सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्डों, विश्वविद्यालयों एवं सरकार के अधीन स्वायत्त निकाय और सांविधिक निकाय द्वारा पाठ्यक्रम में निर्धारित हों, सामाजिक, सांस्कृतिक या धार्मिक विषयवस्तु से संबंधित हों या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में प्रयुक्त हों ।
सेवा की मुख्य विशेषताएं
उन्होंने बताया कि ज्ञान पोस्ट का स्पष्ट उल्लेख पैकेट पर आवश्यक है, वजन सीमा 300 ग्राम से  5 किलोग्राम, डाक खर्च-20 से 100 तक, वजन के अनुसार व केवल मुद्रित और वैधानिक रूप से प्रकाशित पुस्तकें ही स्वीकार्य होगी। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक/वाणिज्यिक सामग्री की अनुमति नहीं है, सभी ज्ञान पोस्ट आइटम ट्रैकेबल होंगे, निर्धारित शुल्क का भुगतान कर रजिस्ट्रीकरण, डिलीवरी का प्रमाण एवं बीमा संबंधी मूल्यवर्धित जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि संचार मंत्रालय (डाक विभाग) का यह कदम डिजिटल युग में भी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान की पहुंच को सशक्त बनाने का प्रयास है। यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और सीमित संसाधनों वाले छात्रों के लिए ज्ञान की पहुंच को सस्ता और सरल बनाएगी। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नजदीकी डाकघर से संपर्क करें।

admin

More From Author

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: CM नायब सैनी का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं मान साहब से कहना चाहता हूं कि…’

अमृत योजना के काम में गड़बड़ी, ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप में चीफ इंजीनियर निलंबित; दर्ज होगी FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *